Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

बोले पीएम मोदी, भगवान के थीम पर बनेगा स्टेडियम, फोटो देख हर काशीवासी गदगद हो गया….. किया शिलान्यास…..सचिन ने पीएम को नमो नाम की भेंट की जर्सी…..

 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा वही खिलेगा।

दुनिया की सबसे पुरानी श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी यहां 232 साल पुराने पुस्तकालस सरस्वती भवन में भी जा सकते हैं। यहां पर एक हजार साल से भी ज्यादा पुराने 95 हजार संस्कृत ग्रंथ, पांडुलिपियों सहित करीब दो लाख पुस्तकों का संग्रह है। दुनिया की सबसे पुरानी श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय परिसर में ही पीएम मोदी महिलाओं से संवाद करेंगे।

शक्ति वंदन.अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह वाराणसी दौरा बेहद खास माना जा रहा है। वो संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति वंदन.अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे। लगभग पांच हजार महिलाएं यहां महिला अरक्षण बिल पास होने की खुशी में पीएम का स्वागत करेंगी। प्रधानमंत्री महिलाओं को संबोधित भी करेंगे।

हर.हर महादेव!….का जयघोष कर पीएम ने भाषण खत्म किया

ॐ नमः पार्वती पतये, हर.हर महादेव!…का जयघोष कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लोगों से नाता जोड़ा। महादेव का नाम लेकर भोजपुरी में संबोधन शुरू किया। हर.हर महादेव!…..का जयघोष कर पीएम ने भाषण खत्म किया।

स्टेडियम की तस्वीरें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया.पीएम

इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है। उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है।

वहीं सचिन तेन्दुल्कर ने पीएम को नमो नाम की भेंट की जर्सी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *