Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली DM ने कहा अगर नही कराएंगे तो बंद हो जायेगा पेंशन, 15 तक कराए हर हाल में बाकी लोग

आधार प्रमाणीकरण न होने पर बन्द होगा पेंशन- डीएम
समय सीमा के अंदर सत्यापन का कार्य करें पूरा
चंदौली। मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बीते देर शाम को जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांगजन पेंशन का आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन की विकास खंडवार कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें डीएम ने दो टुक में कहा कि समय सीमा के अंदर सत्यापन कार्य पूरा करा लें। आधार प्रमाणीकरण न होने पर पेंशन बंद हो जायेगा।
बैठक में जानकारी दी गई कि वृद्धावस्था पेंशन के 86702 के सापेक्ष 12182 निराश्रित महिला पेंशन के 32688 के सापेक्ष 22211 व दिव्यांगजन पेंशन के 11333 के सापेक्ष 3000 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त आधार प्रमाणीकरण हेतु अवशेष लाभार्थियों का दिनांक 15 अक्टूबर तक आधार प्रमाणीकरण कराने के निर्देश समस्त खंड विकास अधिकारियों को दिए।
समस्त पेंडिंग आवेदनों को उक्त तिथि तक सत्यापन उपरांत डिजिटल हस्ताक्षर से अग्रसारित सत्यापित करते हुए कभी संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा, डा. अतुल गुप्ता, ज्वाला प्रसाद, मनोज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव, रविन्द्र प्रताप, पीडी डीआरडीए, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *