Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के इस गांव में 1 करोड़ की लागत से बन रहे केंद्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण, कहा तय सीमा काम पूरा करें

एसडीएम ने चतुरीपुर गांव में बनने वाले बृहद गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड के चतुरीपुर गांव में गौ पशुओं को संरक्षित करने के लिए शासन के निर्देश पर लगभग एक करोड़ की लागत से बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका शुक्रवार को एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। जहां जेई व ठेकेदार व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में प्रगति लाएं। समय सीमा के अंदर हर हाल में कार्य को पूरा करायें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कार्यो की गुणवत्ता को परखते हुए विभाग के कर्मचारियों से जानकारी ली। जिसपर बताया गया कि कार्य लगभग पूर्ण हो गया। शेड का निर्माण जल्द शुरु किया जायेगा। जिसपर एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा कराये। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रविन्द्र यादव, सेक्रेटरी व ठेकेदार मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *