Friday, April 26, 2024
आजमगढ़उत्तर-प्रदेश

विजय जुलूस के दौरान नारेबाजी को रोकने पर महिला की गोली मारकर हत्या, इतने घायल….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव में मंगलवार की शाम छह बजे विजय जुलूस के दौरान नारेबाजी को रोकना एक पक्ष के लोगों को इतना नागवार गुजरा कि पूर्व प्रधान के घर पर हमला बोल दिया। घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और दो लोगों को घायल कर दिया। हमलावरों के हाथ में तमंचा और तलवार देख परिवार के लोग जान बचाने के लिए भागते रहे लेकिन तीन लोग हमले में गंभीर शिकार हो गए। इसमें एक युवक का तलवार से हाथ काट लिया गया। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताई गई है।

इससे पहले रामअवध राजभर गांव के प्रधान थे। जबकि इस बार दूसरे पक्ष ने चुनाव जीता। मंगलवार की रात समर्थक विजय जुलूस निकालते रामअवध के दरवाजे से नारेबाजी करते गुजर रहे थे तो उन्हें शांतिपूर्वक आगे बढ़ने के लिए कहा गया। उसके बाद तो जुलूस में शामिल लोग हमलावर हो गए। हमलावरों ने घर में घुसकर रामअवध की बहू पूनम राजभर के सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी गोली परिवार की ही प्रीति को लगी। जबकि रंजीत राजभर पर तलवार से वार किया गया। दोनों घायलों को जौनपुर ले जाया गया जहां से प्रीति की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर एक पक्ष के लोगाें ने इतना आक्रोश था कि उन्होंने साफ कह दिया कि पुलिस अधीक्षक के आने के बाद ही महिला का शव उठने दिया जाएगा। तहरीर भी उनके आने के बाद ही दी जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *