Friday, April 26, 2024
उत्तर-प्रदेशसोनभद्र

समाज के अति निर्धन व गरीब लोगों तक लाभ पहुँचना चाहिए— डीसीएफ चेयरमैन

रिपोर्ट– इब्राहीम

महुली, सोनभद्र।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।।

तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जोरुखाड ग्राम पंचायत के घसिया बस्ती में 40 कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण के दौरान भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि निर्बल व कमजोर वर्गों के लिए इस ठण्ड के मौसम में कम्बल का वितरण किया जा रहा है ।

भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज के अति निर्धन व गरीब लोगों तक लाभ पहुँचना चाहिए उसी के क्रम में उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज के अति पिछड़े व गरीब बस्ती में कम्बल का वितरण किया जा रहा है ।

कम्बल पाकर समुंद्री देवी, अतवरिया देवी, भगवंती देवी, फुलकुंवर देवी ने प्रसन्नता जताई कि इस मौसम में कम्बल का वितरण आप लोगो के द्वारा किया जा रहा है जो सराहनीय है। होती घसिया, रामकेश, गम्भीरा, देवनारायण, श्री किशुन, हीरालाल घसिया ने बताया कि हमलोगों के बीच अब तक इस ठण्ड में कोई कम्बल इस वर्ष नही किया था ।यह बहुत ही अच्छा कार्य है।

कम्बल वितरण के दौरान डीसीएफ डायरेक्टर संजु तिवारी, क्रय विक्रय के उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, विंढमगंज मण्डल के जिला प्रतिनिधि पंकज गोस्वामी उपस्थित रहे।।।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *