Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

आधार लिंक नहीं कराया तो इस माह से बंद हो जाएगी पेंशन, घर बैठे मोबाइल से ऐसे करें सत्यापन……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। वृद्धा, विधवा पेंशनधारकों को आधार लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए शासन ने जुलाई अंतिम तक समय निर्धारित किया है। इसके पश्चात आधार फीड न कराने वाले लाभार्थियों का पेंशन रोक दिया जाएगा। सिद्धार्थनगर जिले में कुल 124850 पेंशनधारक हैं। इनमें अभी तक सिर्फ 55210 लाभार्थियों ने ही अपना सत्यापन कराया है। यह संख्या 50 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है। 33320 वृद्धा, 16000 विधवा और 5890 दिव्यांग पेंशनरों का ही अब तक सत्यापन हो पाया है।

जिले में हैं कुल 124850 पेंशनधारक शासन स्तर से राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत किसी कारणवश पति की मौत के बाद निराश्रित विधवा के रूप में जीवन यापन कर रही महिलाओं को राहत देने के लिए निराश्रित महिला पेंशन की योजना संचालित की जा रही हैं। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र को मिलाकर कुल 27533 लाभार्थियों को पेंशन का लाभ हासिल हो रहा है। इसी तरह 13116 दिव्यांगों को पेंशन दी जाती है। सहज जनसेवा केंद्र या किसी भी अधिकृत सेंटर से प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *