सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर मौन रहने का था आरोप
तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक धानापुर की जांच के बाद हुई कार्रवाई
सकलडीहा, चंदौली
सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है। गुरूवार को उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई नही करने पर निलंबित कर दिया है। एसडीएम के इस कार्रवाई से लेखपालों ने हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने कई और लेखपालों और अवैध अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है।
तहसील के धानापुर राजस्व क्षेत्र के नगवा में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा पक्का मकान बनाये जाने की शिकायत था। जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिये क्षेत्रीय लेखपाल चन्द्रप्रकाश त्यागी को अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद भी लेखपाल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जबकि वीडियों कॉलिंग के माध्यम से कार्य होते दिखाया गया। वही बभनियाव रायपुर में ग्राम सभा की भूमि पर पक्का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल कपिलदेव यादव द्वारा कोई रूचि नहीं दिखाया गया। अधिकारियों की जांच आख्या रिपोर्ट पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने दोनों लेखपालों को निलंबित कर दिया।
इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि सरकारी भूमि पर कोई भी व्यक्ति हो कब्जा करने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ राजस्व संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। क्षेत्रीय लेखपालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगा। आज लापरवाही पर दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है।