Thursday, May 2, 2024
नई दिल्ली

200 मीटर नीचे नदी में गिरी बस, दस यात्रियों की मौत……….

नेपाल। महेंद्र नगर से काठमांडों जा रही एक नेपाली यात्री बस बुधवार देर रात करीब एक बजे अनियंत्रित होकर कपिलवस्तु जिले में दो सौ मीटर नीचे सुरई खोला नामक नदी में गिर गई। इसमें उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के एक नागरिक सहित दस लोगों की मौत हो गई। जबकि 27 लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव में जुट गई है। घायल यात्रियों का बुटवल मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस में 37 लोग सवार थे।

जिला पुलिस कार्यालय कपिलवस्तु के सूचना अधिकारी डीएसपी हरि बहादुर वली ने बताया कि दक्षिण पश्चिम प्रांत की यात्री बस महेंद्रनगर से काठमांडों जा रही थी। रात करीब एक बजे शिवराज नगर पालिका-1 के सुरई खैला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सड़क से दो सौ मीटर नीचे नदी में गिर गई। हादसे में मरने वालों में रौतहट औराही-3 के 46 वर्षीय नारायण बहादुर भंडारी, सालियान सैनिक हॉल 3 में रहने वाले और नेपाल सेना में कार्यरत कालीजंग गण गोरुसिंगे के अर्जुन कुमार योगी और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सकील शामिल हैं। कार्यालय पुलिस निरीक्षक नवरत्न पौडेल ने बताया कि हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से नौ को बुटवल भेजा गया है। अन्य का इलाज संजीवनी और बेसिक अस्पताल में किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *