Wednesday, May 1, 2024
नई दिल्ली

कारीगरों के वंशज ने किया खुलासा, क्या है ताजमहल के 20 कमरों का राज……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। ऐसा बताया जाता है कि ताजमहल बनाने वाली कारीगरों की जेनरेशन के लोग आज भी आगरा में रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं हाजी ताहिरुद्दीन, बताया जाता है कि इनका ताल्लुक ताजमहल के कारीगरों से हैण् अब ये पत्थर पर हाथ के काम की नक्काशी का काम करते हैं। 80 वर्षीय ताहिरुद्दीन ताजमहल के गाइड भी रहे हैं। उन्होंने ऐतिहासिक इमारत से जुड़े कुछ राज से पर्दा हटाया है।

नीचे दिए गए सभी प्वाइंट्स ताहिरुद्दीन के मुताबिक हैं.

ताजमहल में 20 कमरों का राज

इन दिनों चर्चा में रहने वाले ताजमहल के बीस कमरे कब्र के नीचे बने हैं। इसे इस्तेमाल करता है। ये कमरे पहले जूते रखने के काम आते थे। लेकिन फिर भीड़ बढ़ने लगी। इसे बंद कर दिया गया। बीच.बीच में खोल कर इसका सफाई करती है।

ताजमहल कुओं पर बना है

ये सच है, कुओं के पानी से संगमरमर ठंडा रहता है और उसे जोड़ने के लिए जो चूना इस्तेमाल किया गया वो मजबूत होता है। कुएं आपस में जुड़े हैं, पानी ओवर फ्लो नहीं होता। पास की यमुना से इसका कनेक्शन है।

कारीगरों के हाथ कटवा दिए

यह सच नहीं है, उसको लेकर कहा गया था, शाहजहां ने कहा कि अब आप लोग दूसरा ऐसा कुछ न बनाए, आपका पूरा ख्याल हम रखेंगे पर कुछ परिवारों को बसाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *