Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः आरपीएफ की मेरी सहेली टीम की मदद से स्टेशन पर पैदा हुई बच्ची, पीड़ा में देख लगेज स्केनर पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ……

चंदौली। मंगलवार को डीडीयू जंक्शन के अमानत घर के पास गया के बंशराज गांव निवासी काजल को प्रसव पीड़ा हुआ और वह वहीं व्याकुल होकर बैठ गई। उक्त को पीड़ा में देख लगेज स्केनर पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ थाना के आरक्षी औरंगजेब ने तुरंत अपने अधिकारी को सूचना दिया। सूचना पाकर रेलवे डॉक्टर से समन्वय कर उक्त के बारे में अवगत कराते हुए आरपीएफ डीडीयू थाना के महिला उप निरीक्षक सरिता गुर्जर को तुरंत मौके पर भेज गया। जहां रेलवे के अन्य महिला कर्मियों की मदद से उक्त महिला का प्रसव कराया। महिला ने रेल परिसर में फूल जैसी एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद जच्चा बच्चा दोनो को रेलवे अस्पताल डीडीयू भिजवाया गया। आरपीएफ की मदद के लिए उक्त महिला काजल उसके पिता गनवरी मांझी और मां कालो देवी ने आरपीएफ द्वारा किये गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *