Saturday, April 27, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

सोने और चांदी के दामों में आया भारी उछाल, कारोबार पर दिखा महंगाई की मार का असर……

आगरा। अमेरिका में आए बैंकिंग संकट और दो बैंकों के धराशाई होने ने सोने और चांदी की चाल में उछाल पैदा कर दिया है। सोना गुरुवार को लाइफ टाइम हाई ;अभी तक सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचा। एमसीएक्स पर मूल्य 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तो 59500 रुपये प्रति 10 ग्राम हाजिर में मूल्य थे। वहीं चांदी के दामों में भी रोज उछाल आ रहा है। जिससे एमसीएक्स पर दाम 74500 रुपये प्रति किलोग्राम तो हाजिर में 71 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए।

कारोबारियों ने रोक दिया काम

बाजार की अस्थिरता देख कारोबारियों ने काम को रोक दिया। डालर के मुकाबले रुपये का टूटना हो या अंतराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक मंदी इसका असर सोना और चांदी के बाजार पर सीधे पड़ता है। मार्च की शुरुआत में 56,500 रुपये हाजिर और एमसीएक्स पर 55,800 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने के भाव थे। गुरुवार को सराफा बाजार में बड़ी हलचल पैदा तब हुई जब सोना तेजी से बढ़ता चला गया। हाजिर में 500 रुपये तो एमसीएक्स पर 400 रुपये प्रति 10 ग्राम इजाफा हुआ, जिससे कीमतें लाइफ टाइम हाई हो गई। वहीं चांदी के मूल्यों में भी जबरदस्त उछाल आया।

चांदी में भी आया तेजी से उछाल

मार्च की शुरुआत में चांदी की कीमत हाजिर में 65,800 रुपये और एमसीएक्स पर 64,500 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। वहीं गुरुवार को चांदी में भी तेजी से उछाल आया। 500 रुपये हाजिर और 960 रुपये एमसीएक्स पर तेजी दर्ज हुई। दामों में तेजी से स्थानीय बाजार में ग्राहक रुक गए तो सहालग की खरीद पर भी असर पड़ा।

चांदी में भी आया तेजी से उछाल

मार्च की शुरुआत में चांदी की कीमत हाजिर में 65,800 रुपये और एमसीएक्स पर 64,500 रुपये प्रति किलोग्राम थीं। वहीं गुरुवार को चांदी में भी तेजी से उछाल आया। 500 रुपये हाजिर और 960 रुपये एमसीएक्स पर तेजी दर्ज हुई। दामों में तेजी से स्थानीय बाजार में ग्राहक रुक गए तो सहालग की खरीद पर भी असर पड़ा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *