Saturday, May 4, 2024
नई दिल्ली

सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, कड़ाके की ठंड के चलते टाइमिंग में हुआ बदलाव

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश आज जारी कर दिया। सरकार द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के सभी छात्र 15 जनवरी (सोमवार) से अपने संबंधित स्कूलों में वापस कक्षाओं में शामिल होंगे। इसमें नर्सरी, केजी और प्राइमरी कक्षाएं भी शामिल हैं।

हालांकि नोटिस में कहा गया है कि मौजूदा कोहरे की स्थिति को देखते हुए एहतियात बरतना आवश्यक है। कोई भी स्कूल (डबल शिफ्ट स्कूल सहित) सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम 5 बजे से बाद कक्षाएं नहीं होंगी। यह नियम अगले आदेश तक जारी रहेगा।

बीते हफ्ते ही स्कूलों का बढ़ाया गया था अवकाश

बता दें, कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया था। शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके पहले स्कूलों का शीतकालीन अवकाश छह जनवरी को समाप्त हो रहा था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *