Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशनई दिल्ली

आईएएफ में शामिल हुआ प्रचंड, रक्षामंत्री ने भरी उड़ान, पांच बिंदुओं में जानिए इस हेलीकॉप्टर की खासियत…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना में सोमवार को स्वदेशी रूप से निर्मित 10 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल हो गए। इन लड़ाकू हेलीकॉप्टरों से भारतीय वायुसेना की ताकत पहले से और अधिक बढ़ गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की उपस्थिति में जोधपुर में एक समारोह में हेलिकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया। इन हेलीकॉप्टरों का नाम प्रचंड रखा गया है। राजस्थान के जोधपुर एयरबेस स्टेशन से राजनाथ सिंह ने प्रचंड ;हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर से उड़ान भी भरी।

इससे रक्षा उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को शामिल करने से हमारी सेना की क्षमता बढ़ेगी। इससे रक्षा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नवरात्र के दिनों में योद्धाओं की भूमि राजस्थान में एलसीएच को शामिल करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। राजनाथ ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। जो रक्षा उत्पादन में भारत की क्षमता को दर्शाता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *