Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

वो मुझे ढूंढेगा और मार डालेगा….,कोर्ट में आफताब के सामने पिता ने सुनी श्रद्धा की रिकॉर्डिंग…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी आफताब अमीन पूरनावाला 27 वर्ष के खिलाफ दलीलें पेश कीं। आरोपी आफताब को पुलिस ने साकेत कोर्ट में पेश किया। यहां श्रद्धा के पिता विजय वालकर भी मौजूद थे। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई सबूत पेश किए।

आफताब की मौजूदगी में कोर्ट रूम में ऑनलाइन काउंसलिंग की ऑडियो.वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलाई गई। रिकॉर्डिंग में श्रद्धा को यह कहते सुना जा सकता है वह मेरा शिकार करेगा, मुझे ढूंढेगा और मुझे मार डालेगा।

एक रिकॉर्डिंग में वह डॉक्टर काउंसलर के सामने कबूल भी कर रही थी कि एक दिन आफताब ने उसका गला पकड़ लिया। मैं पूरी तरह से बेहोश हो गई थी और सांस नहीं ले पा रही थी।

दिल्ली पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत

दिल्ली पुलिस की ओर से विशेष लोक अभियोजक एसपीपी अमित प्रसाद और मधुकर पांडे पेश हुए। एसपीपी अमित प्रसाद ने कहा कि विश्वसनीय और पुख्ता सबूतों के जरिए आपत्तिजनक परिस्थितियां स्पष्ट रूप से सामने आती हैं और वे घटनाओं की एक श्रृंखला बनाती हैं।

साकेत कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने दिल्ली पुलिस की दलीलों को सुनने के बाद कानूनी सहायता वकील एलएसी जावेद हुसैन को दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई दलीलों का जवाब देने के लिए समय दिया। आगे की दलीलों के लिए मामले को 25 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

अमित प्रसाद और मधुकर पांडे ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप तय करने के लिए ठोस परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं। एसपीपी ने छह प्रासंगिक परिस्थितियों और तीन चश्मदीदों को प्रस्तुत किया। जिन्होंने पीड़िता को उसकी हत्या से पहले आखिरी बार देखा था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *