Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

गैलेक्सी हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीसरे फ्लोर का शीशा तोड़ कर आग पर काबू पाया….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज स्थित एक नामचीन हॉस्पिटल में बुधवार की सुबह तीसरे फ्लोर पर आग लग गयी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग ऑपरेशन थियेटर के समीप रखे इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शार्ट सर्किट की वजह से लगी। हॉस्पिटल में रात तक सब कुछ सामान्य था तभी ऑपरेशन थियेटर से धुआं निकलता देख हॉस्पिटल स्टाफ में भगदड़ मच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद धुंआ बाहर निकालने के लिए लोग खिड़कियों का शीशा तोड़ने लगे और अंदर लगे फायर इक्विपमेंट से आग बुझाने की कोशिश में लग गए। सूचना पाकर मंडुवाडीह थाना प्रभारी व सिगरा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल की कई गाड़ियों से सीढ़ी लगाकर तीसरे फ्लोर का शीशा तोड़ कर आग पर काबू पाया गया। वहींं इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सिगरा थाने का एक सिपाही भी झुलस गया।

महमूरगंज स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल के तीसरे फ्लोर पर आग की सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सबसे पहले अस्पताल में लगाए गए फायर फाइटिंग इक्विपमेंट की मदद से इस आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक पैनल से आग बढ़ते. बढ़ते ऑपरेशन थिएटर तक पहुंच गई। इसके बाद बगल में स्थित आइसीयू आग की चपेट में आने लगा। आइसीयू में 10 मरीजों में से 6 मरीज वेंटिलेटर पर थे जबकि बाकी की कंडीशन भी क्रिटिकल बताई जा रही थी। शीशा तोड़कर रेस्क्यू की कोशिश हो रही थी। इस दौरान आग बढ़ने लगी और ऊपर के फ्लोर पर धुआं बढ़ता देख मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की। इसके बाद आग तो बुझने लगी लेकिन धुआं बढ़ने लगा। जिसको खत्म करने के लिए अस्पताल के बाहर लगे शीशे को तोड़कर राहत देने की कोशिश शुरू हुई। जब धुआं कम होने लगा तो आईसीयू में लगभग 10 मरीज मौजूद थे उन मरीजों को दूसरे कमरे में शिफ्ट करने की कवायद शुरू हुई,जो आग की वजह से यहां फंस गए थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *