Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

कोरोना से सात लोगों की मौत, एक ही दिन में 773 संक्रमित…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। जिले में शुक्रवार को सात संक्रमितों की मौत हो गई। सभी मौतें पोर्टल पर अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ दो मौत की सूचना जारी है। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 773 में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक दिन पूर्व मिले संक्रमितों से यह संख्या लगभग दो सौ कम है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

अब तक 380 लोगों की मौत और 27387 लोग संक्रमित

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 27387 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 21982 स्वस्थ हो चुके हैं। 380 की मौत हो चुकी है। 5025 सक्रिय मरीज हैं। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में 451 शहर के हैं। इसमें एक अधिकारी व 15 कर्मचारी दीवानी कचहरी के भी हैं। सीएमओ ने कहा है कि बचाव ही इस महामारी से जीतने का मूल मंत्र है। इसलिए मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़ में न जाएं।

रामजानकी नगर निवासी 46 वर्षीय, बहरामपुर के 59 वर्षीय व्यक्ति, नरङ्क्षसहपुर के 45 वर्षीय व्यक्ति, कुसम्हीं निवासी 27 वर्षीय महिला व सिघडिय़ा के 25 वर्षीय युवक बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। इसी वार्ड में भर्ती शहर 65 और 55 वर्षीय महिलाओं ने भी अंतिम सांस ली।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *