Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया की इस शिक्षिका ने राष्ट्रीय स्तर का टीचर्स आइकॉन अवार्ड प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। सरकारी शिक्षा को बेहतर किये जाने के महत्वपूर्ण अभियान उद्घोष, शिक्षा का नया सबेरा जैसे ख्यातिलब्ध अभियान के तहत 19 फरवरी 2023 को रुड़की, हरिद्वार में अयोजित आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषयक नवाचार एवं सम्भावनाओं पर परिचर्चा प्रतिभागिता के साथ ही ख्यातिलब्ध टीचर्स ऑइकन अवॉर्ड प्राप्त कर चंदौली का नाम राष्ट्रीय स्तर गौरवान्वित किया। जिसमें 22 राज्यों के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के चुनिंदा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि यह पुरस्कार ऐसे शिक्षकों को समर्पित है जिन्होंने अपने बूते पर कार्यक्षेत्र में न सिर्फ उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं अपितु विद्यालय, शिक्षार्थी एवं समुदाय में ख्याति अर्जित कर एक नए हस्ताक्षर के रूप में उभरे हैं।

गौरतलब है कि कम्पोजिट विद्यालय बियासड़, चकिया चंदौली की शिक्षिका एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चंदौली की चकिया ब्लॉक अध्यक्ष रीता पाण्डेय ने विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार के साथ ही स्वयं के आर्थिक सहयोग के द्वारा विद्यालय में संसाधनों के विकास, गतिविधियों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रशंसनीय सुधार लाया। विद्यालय के बच्चे विभिन्न आयोजनों में प्रतिभागिता के साथ ही शैक्षणिक भ्रमण पर जाते ही हैं साथ ही सीबीएसई विद्यालय में समर कैंप एवं अन्य गतिविधियों में बुलाये जाते हैं जिससे बौध्दिक सहभागिता हो। गौरतलब है कि रीता पाण्डेय नवाचारी शिक्षक पुरस्कार के साथ ही जिले के उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में जिलाधिकारी से सम्मानित होने के साथ ही राज्य स्तर पर पाठयोजना, आईसीटी जैसे महत्वपूर्ण पुरस्कारों को कई बार जीत चुकी हैं। राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाने के साथ ही विभिन्न खेलकूद, योगा, स्काउट गाइड एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ ही खुद को समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित किया है चाहे वह मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आरके नेत्रालय से जुड़कर गरीबों के मोतियाबिंद का फेको विधि से फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपण के साथ निःशुल्क ऑपरेशन हो, बेसिक शिक्षकों और सम्मानित लोगों की सहायता से हजारों की संख्या में लोगों को वस्त्र वितरण हो या इनरव्हील प्रेसीडेंट के रूप में महिलाओं के प्रगति एवं अधिकारों के लिए कार्य करना। बधाई देने वालों में ममता मिश्रा, ममता पाण्डेय, विवेकानंद त्रिपाठी, अनुपमा सिंह, अनुराधा, निर्मल कुमार, अतुल उपाध्याय, अजय कुमार भारती, विनय कुमार त्रिपाठी, महिपाल यादव, सुनील कुशवाहा, हिमांशु तिवारी, हरिशंकर मिश्रा, सुनीता तिवारी, महिपाल यादव सहित विभिन्न शिक्षक संघठनों व सामाजिक संघठनों के साथ ही गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बधाई दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *