Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः भाजपा को जिताने के लिए वाराणसी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता ने डोर-टू-डोर जाकर मांगा वोट……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। चार मई को प्रथम चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है। पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए नेता डोर-टू-डोर जाके समर्थन मांग रहे हैं। इसी क्रम में चकिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर बीजेपी की ओर से घोषित उम्मीदवार गौरव श्रीवास्तव के पक्ष में वोट मांगने के लिए वाराणसी जनपद की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने शनिवार की शाम को नगर के वार्ड नंबर 1,3 में डोर-टू-डोर जाकर भाजपा विधायक कैलाश खरवार के साथ बीजेपी को जिताने के लिए वोट मांगा।

इस दौरान मतदाताओं से अपील किया कि नगर में त्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को जितायें। बीजेपी सबका साथ सबका विकास के सिंद्धांत पर चलते हुए हर गरीब को छत, शौचालय, पंेशन आदि अनेक योजनाएं दी। कहा कि भाजपा ही गरीबों की सच्ची हितैसी है, आप के एकजुटता से ही तिसरी बार केंद्र व आप के नगर में बीजेपी जितेगी।

वहीं विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि केंद्र व राज्य में मोदी व योगी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चल रही है। नगर में भी आप लोग इस बार बीजेपी की सरकार बना दीजिए। जिससे विकास की गंगा बहेगी। जब अध्यक्ष व सभासद दोनों बीजेपी के चुने जायेंगे तो निश्चय ही आप सभी का हर काम पूरा होगा।

इस दौरान, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह,  बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के दिनेश खटिक, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, पूजा जायसवाल, काशी नाथ सिंह, रोहित सोनकर, प्यारे सोनकर, अमन सोनकर, सुरेश सोनकर, प्रभात पटेल, अनिल सिंह, सचिन गुप्ता, अंकित, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *