Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेश

शासन ने 22 आईपीएस अफसरों के तबादले, 11 जिलों के पुलिस कप्तान बदले………

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

57
क्या आप भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हैं

सरकार ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए बृहस्पतिवार को 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 11 जिलों के पुलिस कप्तानों में बदल दिया गया है। इस तबादले में मुरफ्फरनगर जिले से संबंधित खतौली विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मिली हार का भी असर दिखा है। दोनों जिलों के अलावा इटावा और कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षकों को भी हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन सभी अधिकारियों को फिलहाल पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

इसके अलावा लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज, आगरा, कमिश्नरेट में तैनार डीसीपी स्तर के अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। पहली बार 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को भी जिले में तैनाती की गई है।

बता दें कि मैनपुरी और खतौली में हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद से ही यहां के अधिकारियों को हटाये जाने के कयास लगने लगे थे। वहीं, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में इटावा जिले की कुछ विधानसभा आती हैं, इसलिए इटावा के भी एसपी को हटाकर प्रतीक्षारत किए जाने की बात कही जा रही है। मुजफ्फरनगर के एसपी विनित कुमार जायसवाल, मैनपुरी के एसपी कमलेश कुमार दीक्षित, इटावा के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह और कानपुर देहात की एसपी सुनीति को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है

49
भीषण ठंड को देखते हुए चंदौली में बनाये गये रैन बसेरा का क्या विधायकों व सांसदों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है

पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कुल लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक रहे संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी  गणेश प्रसाद साहा को लखीमपुर का नया एसपी बनाया गया है। इनके अलावा एसपी कासगंज बीबी टीएस मूर्ति को कानपुर देहात, सौरभ दीक्षित को प्रयागराज कमिश्नरेट से एसपी कासगंज, दीपक भुकर को एसपी पुलिस अधीक्षक हापुड़ से हटाकर डीसीपी प्रयागराज और गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक वर्मा को हापुड़ का एसपी बनाया गया है।
वहीं, यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन में तैनात रहे संजय कुमार को इटावा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार आगरा कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी सत्यजीत कुमार गुप्ता को एसपी संत कबीरनगर, मेरठ में एसपी ग्रामीण रहे केशव कुमार को एसपी बलरामपुर, प्राची सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट से एसपी श्रावस्ती, विनोद कुमार को उप सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी से एसपी मैनपुरी, इराज राजा को डीसीपी गाजियाबाद से एसपी जालौन, सोनम कुमार को एसपी संत कबीर नगर से डीसीपी आगरा कमिश्नरेट और राजेश कुमार सक्सेना को एसपी बलरामपुर के पद से हटाकर 25वीं बटालियन पीएसी रायबरेली में स्थानांतरित किया गया है।

इनके अलावा हेमंत कुटियाल को पुलिस मुख्यालय से एसपी यूपी विशेष रेंज सुरक्षा बटालियन, अरविंद कुमार मौर्य को एसपी श्रावस्ती से पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ, अनिरूद्ध कुमार को एएसपी फतेहपुर से एसपी ग्रामीण मेरठ और जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाया गया है।

पवन कुमार बने निदेशक समाज कल्याण
शासन ने बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी पवन कुमार का तबादला कर दिया। पवन कुमार को अब निदेशक समाज कल्याण के पद पर तैनाती दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *