Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेशगोरखपुर

आशा कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत, पांच लाख रुपये तक का होगा निश्शुल्क उपचार. पर‍िजनों को भी म‍िलेगा लाभ…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर। गोरखपुर जिले की 4041 आशा कार्यकर्ताओं को परिवार सहित आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करने की तैयारी है। इस योजना से 125 आशा संगिनी भी परिवार सहित लाभान्वित होंगी। संपूर्ण विवरण के साथ इनकी सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

आशा कार्यकर्ता, संगिनी व उनके परिवार के सदस्यों को म‍िलेगा लाभ

गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि मिशन निदेशक ने पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता, संगिनी व उनके परिवार के सदस्यों को जोड़ा जाए।

गोरखपुर में 4.48 लाख लोगों को म‍िलेगा लाभ

निर्धारित प्रारूप पर उनका विवरण मांगा गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले में पहले से ही करीब 4.48 लाख लोग पात्र हैं।

इन बीमारियों का होता है इलाज

योजना के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य, आपरेशन से प्रसव या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीबी का उपचार होता है। साथ ही कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, स्टंट डालना, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, घुटना प्रत्यारोपण, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित रोगों का उपचार होता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *