Tuesday, May 14, 2024
नई दिल्ली

इन्कार करने पर बेटी का शव पिता ने कंधे पर उठाकर ले जाने को हुआ मजबूर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश……

पूवर्ज्ञंचल पेास्ट न्यूज नेटवर्क

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक व्यक्ति को शनिवार को एक सरकारी अस्पताल द्वारा कथित तौर पर एम्बुलेंस से इन्कार करने के बाद अपनी 7 वर्षीय बेटी के शव को अपने कंधों पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। पेट में तेज दर्द और तेज बुखार की शिकायत के बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी बेटी का निधन हो गया।

इस मामले में डाक्टरों ने दी सफाई

इस घटना को लेकर अस्पताल के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बेटी के आकस्मिक निधन के बाद परिवार सदमे की स्थिति में था और इसलिए समझ नहीं पा रहा था कि एम्बुलेंस जल्द से जल्द उन तक पहुंचे।

लापरवाही के मामले में ब्लाक चिकित्सा अधिकारी पर गिरी गाज

वहीं मामला तूल पकड़ता देख छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इस पूरे घटनाक्रम पर जांच के आदेश दे दिए हैं। मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि लखनपुर के संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को पिता को जाने देने के बजाय उसे सुनने के लिए व इंतजार करने के लिए समझाना चाहिए था। मैंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ को मामले की जांच करने का आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मामले में लापरवाही के मामले में ब्लाक चिकित्सा अधिकारी बीएमओ को बदला जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *