Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः पुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। नगर स्थित साबित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। छात्र सम्मेलन पुनर्नवा 2021 संपन्न हुआ। जिसमें 150 से अधिक पुरातन छात्रों ने सहभाग किया व अपने विचार व्यक्त किये।
वहीं पुरातन छात्र सम्मेलन में पुराने छात्रों का सम्मान किया गया। कालेज की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रत्येक महाविद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन होना जरूरी है। पुरातन छात्र सम्मेलन से वर्तमान व नए छात्रों को लाभ मिलता है।

इस दौरान पूर्व छात्र समाजसेवी कैलाश प्रसाद जायसवाल को महाविद्यालय द्वारा सम्मान किया गया। इन्होंने कहा कि हमें आगे बढ़ने में हमारे गुरुजनों का विशेष योगदान रहा है। मैं इनके द्वारा दिए गये शिक्षा व बताए गये रास्तों को भी नहीं भुला सका। इसी का देन है कि आज मैं समाजसेवक के साथ.साथ जो भी हूं इन गुरुनों के दिए गए व बताए गये रास्तों का देन है।

वहीं पूर्व छात्र व चुनार पीजी कालेज के प्रवक्ता अरुवेश कुमार को भी कालेज द्वारा सम्मानित किया गया। इन्होंने कहा कि कालेज के गुरुजनों की ही प्रेरणा है कि आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं। मैं अपने गुरुजनों को कभी भूल नहीं पाउंगा।

इस दौरान प्राचार्या डा. संगीता सिन्हा, डा. प्रियंका पटेल, डा. मिथिलेश कुमार, डा. सरवन कुमार, डा. अमिता सिंह सहित कालेज के स्टाप व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। सांस्कृतिक क्रायक्रम प्रभारी डॉ अमिता सिंह, रमाकांत गौंड ने संचालन किया। कार्यक्रम के सयोजक डॉ सन्तोष कुमार यादव रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *