Thursday, May 2, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

एक दिन सभी को मरना है……यह लिखकर छात्र ने अपनी जिंदगी खत्म की, घरवाले और रिश्तेदार सदमे में डूबे……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। एक दिन सभी को मरना है। मैंने भी मरने का निर्णय स्वयं लिया है। इसमें घरवालों का कोई दोष नहीं है। ऐसा ही कुछ लिखकर 20 वर्षीय छात्र नीरज यादव ने फंदे पर लटकर ने जान दे दी। हालांकि उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह साफ नहीं। परिवार वाले भी पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं दे सके।

घर से अलग रहकर पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी

बताया गया कि घूरपुर थाना क्षेत्र के उमरी तालुका पुरवा गांव निवासी लल्लू राम यादव के बेटों में सबसे छोटा नीरज यादव था। वह पिछले चार माह से नैनी कर्बला मोहल्ले के समीप स्थित कांशीराम आवास योजना में रहकर पुलिस की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार सुबह जब देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के लोगों खटखटाया। कोई उत्तर न मिलने पर खिड़की से झांका तो छात्र फंदे से लटका हुआ था। यह जान वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गए। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और घरवालों को जानकारी दी। पुलिस को छात्र के पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। उसमें एक दिन सभी को मरना है जैसी बात लिखी हुई थी। फिलहाल नैनी पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *