Sunday, April 28, 2024
नई दिल्ली

केंद्रीय बजट में इसको मिली कई सौगातें, किसानों का भी रखा गया खास ख्‍याल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में कहा कि चालू वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। जो सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। इसके साथ ही वित्‍त मंत्री ने टैक्‍स पेयर के लिए खास ऐलान किए।

रिटर्न में गलती दुरुस्‍त करने के लिए मिलेंगे दो साल

उन्‍होंनेे बजट भाषण में कहा कि करदाता गलती निकलने पर असेसमेंट ईयर के दो साल तक अपडेटेट रिटर्न भर सकेंगे। किसी गलती को ठीक करने का अवसर प्रदान करने के लिए टैक्सपेयर्स अब 2 वर्षों के भीतर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। किसी त्रुटि को ठीक करने का अवसर प्रदान करने के लिए टैक्सपेयर्स अब 2 वर्षों के भीतर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। यही नहीं वित्त मंत्री ने घोषणा की कि नेशनल पेंशन सिस्‍टम में राज्य सरकार के कर्मचारियों के संबंध में 14 प्रतिशत तक के योगदान पर टैक्‍स कटौती की इजाजत दी जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *