Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली डीएम ने किया बड़ा कार्रवाई,,, एक साथ गिरी गाज……7 को किय गया निलंबित, इन पर मुकदमा दर्ज कराने का दिया…कागज पर पर ही बन गया था,, पेमेंट भी निकल गया

चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज

संपूर्ण समाधान दिवस सदर चंदौली में जिलाधिकारी  संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ था।

लापरवाही बरतने पर किया गया कार्यवाही*👇

1- ग्राम- सीकरी में सत्यनारायण प्रजापति पुत्र सुदामा की मृत्यु सर्पदंश से हो गई अभी तक दैवीय आपदा राहत उपलब्ध नहीं कराने की लापरवाही बरतने के पर जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल प्रदीप गुप्ता कानूनगो सर्वानंद पांडेय को सस्पेंड किया गया।
2- आकाशीय बिजली गिरने से बब्बन पुत्र जय श्री निवासी रामगढ़ का मृत्यु हो गई थी लेखपाल विनित सिंह, कानूनगो पंकज सिंह को जिलाधिकारी द्वारा सस्पेंड किया गया।
3- धुरिकोट पंचायत भवन वह खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण मुक्त नहीं कराए जाने की लापरवाही में लेखपाल रवि प्रकाश श्रीवास्तव को जिलाधिकारी द्वारा निलंबित किया गया।
4-नेगुरा में चकरोड निर्माण कार्य जुलाई 2020 में कार्य कराया नहीं गया कागज पर दिखाकर पेमेंट निकाल लिया गया कि शिकायत किए जाने पर जिलाधिकारी ने जांच टीम के द्वारा परियोजना अधिकारी डीआरडीए व एक्सियन मूसाखंड को भेजकर जांच कराई। सचिव मौके पर उपस्थित नहीं हुए दोषी अधिकारी/कर्मचारी व ग्राम सचिव TA को निलंबित करते हुए एफआईआरदर्ज करने की कार्रवाई की गई।
5- पूर्व रजिस्ट्रार कानूनगो मुसे मोहम्मद जानी द्वारा कई सारे प्रकरण में लंबित पाए गए हैं सेवानिवृत्ति के पश्चात इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
6- तालाब की जमीन को 122 4F का लाभ दिलाते हुए पट्टा किया गया है और संक्रमणीय जमीन को कानूनगो द्वारा संक्रमित किया गया कानूनगो द्वारा सकारात्मक रिपोर्ट लगाई गई है। CH 41 व 45 दस्तावेज को सही से परीक्षण नहीं करने के आरोप में कानूनगो सर्वानंद के खिलाफ चार्ज शीट (विभागीय कार्रवाई) के लिए निर्देशित किया गया । अपर जिलाधिकारी द्वारा जांच कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
7- जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कानूनगो वार लंबित धारा-24 के जितने भी प्रकरण है सूची बनाकर धान की फसल कटने के बाद प्राथमिकता पर नाव कराते हुए न्यायालय के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा। डीएम ने कहा यह कार्य अभियान चलाकर किया जाना सुनिश्चित हो।
8- धुरीकोट सिगेटरी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *