Sunday, May 5, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ , 17 सितंबर से चलेगा सेवा पखवारा कार्यक्रम, आयुष्मान भवः का हुआ……

चकिया, चंदौली। बुधवार की सुबह 11 बजे भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिर्वसल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः नाम के एक अभियान का संचालन प्रारंभ हुआ।

जिसका शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति ने किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जहां पर प्राभारी चिकित्साधिकारी डा. विकास सिन्हा सहित केंद्र पर तैनात सभी चिकित्सक व स्टाफ ने महामहीम राष्ट्रपति का संबोधन लाइव देखा।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख चकिया ने कहा कि गरीब, असहायों के लिए हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री अनेख जल कल्याणकारी योजनाएं चला रहे है। आयुष्मान भवः का कार्यक्रम आज किया गया। इस अभियान का प्रमुख घटक यह है पहला सेवा पखवारा, दूसरा आयुष्मान आप के द्वारा, तीसरा व चौथा आयुष्मान मेला व सभा, पांचवा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरी वार्ड है। सेवा पखवारा 17 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान, महादान, अन्न दान के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा।

वहीं डा. विकास सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार की पहल पर यूनिर्वसल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आयुष्मान भवः का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा किया गया। लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को बनाकर दिया जायेगा। इसके लिए आयुष्मान मेला व सभा भी आयोजित किया जायेगा। वहीं आयुष्मान आप के द्वार के तहत स्वास्थ्य कर्मी जाकर छूटे हुए लाभार्थियों कार्ड भी बनायेंगे। आयुष्मान मेला समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एण्ड वेलनेश केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा। वहीं उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर एवं शहरी हेल्थ वेलनेश सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा।

इस दौरान डा. अंशुल सिंह, डा. विनोद गुप्ता, डा. रिता, डा. एसएन सिंह, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी शिव कुमार सिंह, राजेन्द्र तिवारी, विकास सिंह, संजय कुमार, सरवन कुमार, राजेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश तिवारी, अखिलेश, विजय, संजय, बृजेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *