Thursday, April 18, 2024
देश-विदेश

कोरोना महामारी के बाद अब यूरोप में इस वायरस ने दी दस्तक, यहां तेजी से आ रहे मामले……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लंदन। दुनियाभर में अभी कोरोना महामारी का कहर जारी है। अभी लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। इस बीच, यूरोप में कोरोना वायरस के बाद एक और नए वायरस ने दस्तक दी है। इससे ब्रिटेन में एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। मध्य इंग्लैंड में एक पोल्ट्री यूनिट में अत्यधिक खतरनाक एच5 बर्ड फ्लू के केस मिले हैं। देश के कृषि मंत्रालय ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी ये सभी संक्रमित पक्षी वारविकशायर में अलसेस्टर के पास एक पोल्ट्री फार्म में मौजूद हैं। संक्रमण को रोकने के लिए इन सभी पक्षियों को मार दिया जाएगा।

पोलैंड में बर्ड फ्लू का प्रकोप

विश्व पशु स्वास्थ्य संगठ ने सोमवार को कहा कि पोलैंड ने पोल्ट्री फार्मों में अत्यधिक रोगजनक बर्ड फ्लू के कई प्रकोपों ​​​​की सूचना दी हैए जिसमें लगभग 650,000 पक्षियों के झुंड हैं।

बर्ड फ्लू का वायरस पिछले कुछ हफ्तों से यूरोप भर में फैल रहा है। फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड और डेनमार्क में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। फ्रांस के अधिकारियों ने बर्ड फ्लू के ताजा प्रकोप के बीच सभी बाहरी पोल्ट्री फार्मों को जानवरों को घर के अंदर आश्रय देने का आदेश दिया है। संक्रमित और प्रवासी पक्षियों के संपर्क से बचने के लिए किसानों को इस सर्दी में जाल लगाने और अपने पोल्ट्री को सीमित रखने के लिए कहा गया है। देश के कृषि मंत्रालय ने बताया कि अगस्त की शुरुआत के बाद से अब तक एवियन इंफ्लूएंजा के 130 मामले सामने आ चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *