Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

पहली बार पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, गरीब छात्रों को वितरित किया शिक्षण सामग्री……महिलाओं से कहा…..मनाया गया पांचवा वर्ष…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

100 बच्चों को वितरित किया गया निःशुल्क शिक्षण सामग्री

पूर्वांचल पोस्ट फाण्उडेशन के पांचवीं वर्षगाठ पर आयोजित हुआ संगोष्ठी

 

चकिया, चंदौली। जागरुकता व अपने अधिकार के प्रयोग से ही आयेगा समाज में बदलाव, अगर घर का एक सदस्य शिक्षित होता है तो उसकी तीन पीढ़िया शिक्षित होती है। उक्त बाते बुधवार को नक्सल प्रभावित ब्लाक नौगढ़ के सभागार में पूर्वाचल पोस्ट फाउण्डेशन उत्तर प्रदेश के पांचवीं वर्षगाठ पर प्रशासन एवं ग्रामीण समाज में समन्वय विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी के शुभारंभ के दौरान मुख्य वक्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा आईएएस ने कही। गोष्ठी के दौरान गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया वहीं अपने अपने क्षेत्रों में विशिष्ठ योगदान देने के लिए कर्मवीरों को सम्मानित किया गया।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जैसे जैसे विकास हो रहा है वैसे वैसे लोग जागरुक होकर अपने अधिकार का प्रयोग कर रहें हैं। हम सबका दायित्व है कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसका हम निष्पक्षता से कार्य करें। जिससे हम उनके साथ न्याय कर सके। बार.बार उन्हें एक ही कार्य के लिए चक्कर न लगाना पड़े। आज प्रतिभाएं हर जगह होती हैं। गांव में रहने वाली प्रतिभाएं निखरकर देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रही है। मैं भी एक गांव का रहने वाला हूं। जो आप सभी के बीच में कार्य कर रहा हूं। शिक्षक अपने शिष्य को कच्चे घड़े के समान कठोरता से व्यवहार करके उन्हें निखारता है। जो आगे चलकर डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस, जनप्रतिनिधि, वैज्ञानित बनकर देश की सेवा करते हैं। शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जिसे कोई न तो चुरा सकता है न ही बेंच सकता है।

वहीं विशिष्ठ अतिथि नौगढ़ एसडीएम डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती। जो प्रयास करता है उसी को सफलता हाथ लगती है। कोई भी कार्य करने से पहले नकारात्मक पहलुओं को अपने अंदर हावी न होने दें। सकारात्मक भाव से कार्य करें। आज महिलाए हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा के बल पर आगे चलकर अपने घर के साथ.साथ समाज को आगे बढ़ा रही हैं। इन्हें कभी कमजोर न समझे। कदम से कदम मिलाकर चलने का काम कर रही हैं। हम सभी को निर्देश जारी करेंगे कि जनता के समस्या को अपने आफिस में समय से उपस्थित होकर सुनें। जिससे जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

वहीं यूपी बडौदा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बैंक आप लोगों के लिए अनेक योजनाएं चला रहा हैं। नौगढ़ क्षेत्र में पशु, मुर्गी, बकरी पालन समेत महिलाओं को ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग यूनिट, ट्यूशन सेंटर जैसे छोटे बिजनेस आरंभ करने में मदद की जाती है। लोन कम व्याज दर व छूट पर दिया जाता है। इसके लिए आप सभी आत्म निर्भर बनते हुए योजना का लाभ लें। यदि लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो आप मुझसे या शाखा के बैंक मैनेजर से संपर्क करें।

विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे ने कहा कि युवा पीढ़ि को पढ़ाई के साथण्साथ खेलकूद भी बहुत जरुरी है। हर कोई जानता है कि खेलकुद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है इसीलिए हमें इसे सभी स्तरों पर प्रोत्साहित करना चाहिए। खेलकुद हमारे दिमाग तथा शरीर को सक्रिय बनाये रखने तथा कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करता है। वहीं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने अधिकारों को जानते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लें। मनरेगा के तहत आप लोगों को मेठ के रुप में भी कार्य दिया जा रहा है। वहीं समूह से आप लोग आत्म निर्भर हो रही हैं। इसके साथ ही अपने क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने के लिए चकिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश पटेल, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभान मौर्य, समाजसेवी व पत्रकार अशोक जायसवाल, यूपी बडौदा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक चकिया वकार, ग्राम प्रधान जशवंत सिंह यादव, ग्राम प्रधान नीलम ओहरी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जय प्रकाश उर्फ शेरु यादव, जिलाजीत सिंह, रमाशंकर यादव, एडीओआईएसबी गुरुशरण श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य चंदलाल यादव, मीनू पाठक, शिक्षक राजेश पटेल, प्रबंधक प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष शीतला केशरी, अमरदीप, मनोज राय, लव कुमार, भाजपा युवा नेता लकी जायसवाल उपस्थित रहें। अध्यक्षता राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक चंद्रभान मौर्य व संचालन संतोष यादव ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *