Thursday, April 25, 2024
Uncategorizedआजमगढ़उत्तर-प्रदेश

देख पुलिस टीम पर किया फायर…….गोली लगते ही गिरा जमीन पर,, पहुंची भारी पुलिस बल…तंमचा और कारतूस

आजमगढ़, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जनपद के  थाना बरदह का 25,000 रुपये का इनामी और टापटेन अपराधी फरार बदमाश रविवार की देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश में डकैती व हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्‍त पुलिस मुठभेड़ में अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्‍त सूरज सिह उर्फ रिक्की सिंह पुत्र विनोद सिह ग्राम पारा थाना बरदह जनपद आजमगढ के विरूद्ध पूर्व में थाना बरदह जनपद आजमगढ में कई मामलोंं में कार्रवाई की गई थी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ द्वारा अभियुक्‍त सूरज सिह उर्फ रिक्की सिंह के विरूद्ध 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार सिह रघुवंशी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बरदह विनय कुमार मिश्र मय हमराह कांस्‍टेबल ऐनुद्दीन फारूकी, कांस्‍टेबल विकास कुमार यादव, कांंस्‍टेबल संदीप कुमार यादव व कांंस्‍टेबल विपिन सिंह द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन के सिलसिले में  बक्सपुर चौराहे पर मौजूद थे।

मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपराधी काले रंग की बिना नम्बर की प्लेटिना से सराय मोहन तिराहे से बक्सपुर की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराही बक्सपुर चौराहे पर तम्मरपुर के तरफ से आने वाले मोटर साइकिलों की सतर्कता पूर्वक चेकिंग करने लगे।

थोडी देर बाद एक व्यक्ति काले रंग की बिना नम्बर की प्लेटिना मोटरसाइकिल से तम्मरपुर की तऱफ से आता हुआ दिखाई दिया तब पुलिस वालों को सामने चेकिंग करता देख कर वह पीछे मुड कर तम्मरपुर की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर पीछा करते हुए थाना बरदह के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष अवगत कराते हुए उक्त वाहन की सरायमोहन तिराहे पर चेकिंग किये जाने के लिए चौकी प्रभारी ठेकमा को सूचित किया गया। चालक का पीछा करते हुए तम्मरपुर से सरायमोहन की ओर चालक से आमने सामने मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने दोनों तरफ से अपने आप को घिरा हुआ पाकर पीएचसी ठेकमा की ओर से भागना चाहा और फिसल गया। अपने आप को पुलिस से घिरता देर उक्त व्यक्ति द्वारा अपने पास लिए असलहे से पुलिस पार्टी पर लक्ष्य कर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा।

पुलिस पार्टी द्वारा अपना बचाव कर एक फायर किया गया जो बदमाश के बायें पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया तथा कराहने लगा। उसे घेर कर पकड़ लिया गया। पकडे़ गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सूरज सिंह उर्फ रिक्की सिंह पुत्र विनोद सिंह ग्राम पारा थाना बरदह जनपद आजमगढ बताया। मौके से एक अदद तमंचा, दो अदद खोखा, कारतूस, बजाज प्लेटिना बरामद हुई। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए पीएचसी ठेकमा रवाना किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अभियुक्‍त को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *