Thursday, April 25, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बसपा ने जोनल इंचार्जों के भरोसे छोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी बीएसपी ने जोनल इंचार्जों को स्थानीय स्तर पर रणनीति तैयार करने का जिम्मा सौंपा है। केवल उन्हीं जिलों में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार उतारा जाएगा। जहां जीत के लिए बहुमत होने के अलावा निर्दलीय का समर्थन भी मिल रहा है। अन्य दलों द्वारा करायी जा रही दलबदल को लेकर नाराज नेतृत्व ने उन पदाधिकारियों को भी चिन्हित करने को कहा है। जिनकी सिफारिश से दलबदल करने वालों को उम्मीदवार बनाया गया था।

सूत्रों का कहना है कि जिताऊ उम्मीदवार नहीं मिलने की स्थिति में बहुजन समाज पार्टी हराने की रणनीति पर भी काम करेगी। करीब आधा दर्जन जिलों में बसपा की जीत की स्थिति में है। लेकिन अन्य दलों खासतौर से समाजवादी पार्टी द्वारा की जा रही वोटों की जोड़तोड़ ने समीकरण गड़बड़ा दिए है। ऐसे जिलों में बहुजन समाज पार्टी सबक सिखाने के लिए हराने को चुनाव मैदान में उतरेगी।

अपनी ताकत दिखाने की रणनीति विधानसभा चुनाव से पूर्व हो रहे पंचायत चुनावों में बहुजन समाज पार्टी खुद को मुख्य मुकाबले में बनाए रखना चाहती है। एक जोनल इंचार्ज का कहना है कि बाहुबलियों व पूंजीपतियों की घुसपैठ होने के कारण बसपा को नुकसान होता है। इसके बावजूद बसपा इस बार अपनी ताकत दिखाएगी। बसपा को झटका देने वालों को हराने की रणनीति पर काम किया जाएगा। पार्टी समर्थित सदस्यों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। ऐसे जिलों में जिलाध्यक्षों व स्थानीय प्रमुख नेताओं से मिलकर तय किया जाएगा कि किस उम्मीदवार को वोट दिया जाए ताकि जिताने और हराने में बसपा की ताकत दिखायी जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *