Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

यहां बस व टैंपो में भिड़ंत में 17 की मौत, पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया शोक…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। कानपुर में मंगलवार की रात बेहद अमंगलकारी साबित हो गई। कानपुर नगर के सचेंडी थाने के पास कानपुर.इटावा हाईवे पर गदनखेड़ा गांव के सामने बेकाबू बस गलत दिशा से आ रही टेंपो को रौंदती हुई गड्ढे में पलट गई। दोनों गाड़ियों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी थीं। मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि लगभग 18 लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर है। मृतक लाल्हेपुर और ईश्वरीगंज के रहने वाले थे। हादसे के बाद बस के चालक और कंडक्टर दोनों भाग निकले। देर रात कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कल्पना ट्रैवल्स की 42 सीटर बस करीब 120 सवारियां लेकर गुजरात के अहमदाबाद के लिए शाम साढ़े पांच बजे फजलगंज से चली थी। बाराबंकी निवासी राजकुमार विनोद सर्वेश और गोंडा के शीलू ने बताया कि बस चालक ने विजय नगर स्थित पंप पर डीजल भराते वक्त ही शराब पी ली थी। उन लोगों ने इसका विरोध किया और ट्रैवल्स कंपनी के नंबर पर फोन पर इसकी जानकारी दी। इस पर बात करने वाले ने परेशान न होने की बात कहकर टाल दिया। कुछ ही किलोमीटर चलने के बाद इटावा की ओर सचेंडी थाने से डेढ़ किलोमीटर आगे गदनखेड़ा गांव के पास अचानक बेकाबू हुई बस ने सामने से आ रहे सवारियों से भरे टेंपो में जोरदार टक्कर मारी दी। इससे टेंपो फुटपाथ की ओर जाकर पलट गया और उसके परखचे उड़ गए। वहीं टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई बस भी हाईवे किनारे गड्ढे में पलट गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *