Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

सोनू सूद को ट्वीट कर नाना के लिए ऑक्सीजन की मदद मांगने वाला युवक निकला फ्रॉड, अमेठी पुलिस ने दर्ज किया केस…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

अमेठी। कोरोना संक्रमण के इस दौरा में तमाम जगहों से ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत को लेकर खबरें आ रही हैं तो लोग सोशल मीडिया पर भी अपनों की जान बचाने के लिए मदद मांगते नजर आ रहे हैं। वहीं आपदा की घड़ी में कुछ लोग अफवाह और डर का माहौल पैदा करने से नहीं चूक रहे। उन्हें सब कुछ मजाक लग रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले में भी प्रकाश में आया हैं। जहां एक युवक ने ट्विटर के माध्यम से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से अपने नाना के लिए ऑक्सीजन की गुहार लगाई। मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय से जुड़ा होने की वजह से सांसद की टीम के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस भी हरकत में आईए लेकिन जांच के बाद मामला फर्जी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज युवक को गिरफ्तार किया और फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया।

दरअसल मामला 26 अप्रैल की मध्य रात्रि का है। शशांक यादव नाम के एक युवक ने सोनू सूद को ट्वीट कर अपने नाना के लिए ऑक्सीजन की गुहार लगाई थी। इस ट्वीट के बाद मीडिया के लोग भी अलर्ट हुए और अपने स्तर से ट्वीट को शेयर करना शुरू किया। ट्वीट वायरल होने पर पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी एक्टिव हुआ। सांसद स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि शशांक यादव से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा हैं बाद में एक और ट्वीट आया कि नाना जी गुजर गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *