Monday, April 29, 2024
Uncategorizedउत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के पूर्व विधायक को विभाग ने जारी किया नोटिस, कुल 67 को

 चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
 नहरों व माइनरों के अतिक्रमण में आम तो आम, खास लोग भी पीछे नहीं हैं। बबुरी रजवाहा से निकली करीब सात किमी लंबी खरीद माइनर का कुछ ऐसा ही हाल है। अतिक्रमण के कारण खरीद माइनर की कोख पिछले एक  दशक से सूखी पड़ी है।
जबकि खेतों को सिंचाई के लिए बनी इस माइनर को चालू कर दिया जाए तो पांच गांवों के एक हजार हेक्टेयर भूमि की 2 जुलाई सिंचाई इससे सुनिश्चित हो सकती है। लेकिन आम लोगों के साथ चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक शिवपूजन राम ने भी इस माइनर का अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है ‌‌।  इस पर विभाग ने पूर्व विधायक सहित 67 लोगों को अतिक्रमण संबंधित नोटिस पिछले वर्ष ही थमा दिया है।
अतिक्रमण का परिणाम यह है कि पिछले एक दशक से डक्क, बबुरी, खरीद, करेऊआ व इंद्रपुरा आदि के किसान जैसे-तैसे व्यवस्था कर खेती कर रहे हैं। माइनर पूरी तरह से अतिक्रमण के जद में आ गई है।
हालत यह कि पंपसेट के सहारे किसान खेती कर रहे हैं। पिछले वर्ष सिंचाई विभाग ने 67 लोगों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ ली है। इस माइनर पर अतिक्रमण के चलते पिछले एक दशक से माइनर में सिंचाई के लिए एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा। अतिक्रमण करने वालों ने माइनर के ऊपर पक्का निर्माण कर
खरीद माइनर के अतिक्रमण में पूर्व विधायक सहित 67 लोगों को नोटिस दिया गया है। बारिश के बाद माइनर को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सर्वेश चंद्र सिन्हा, अधिशासी अभियंता चंदौली
किसान राजेंद्र सिंह, हृदय नारायण सिंह, भरत तिवारी, गोपाल तिवारी, रामजी, हुकुम सिंह आदि का आरोप है कि एक दशक से अधिक समय से खरीद माइनर में पानी न तत्काल आने के चलते खेती

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *