EVM की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर कर दी पोस्ट, यूपी पुलिस को जब पता चला तो…
मुरादाबाद: युवाओं के सिर पर इंटरनेट मीडिया पर अपने जीवन के हर पल को साझा करने का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्हें कानून का खौफ नहीं है। नागफ़नी थाना पुलिस ने इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल के मतदान केंद्र पर दो युवकों ने वोट डालते समय ईवीएम का फोटो अपने मोबाइल से खींचकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया जबकि मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम ले जाने पर ही पाबंदी थी। मामले में संज्ञान लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
19 अप्रैल को मतदान के दिन हापुड़ के देवलोक कालाेनी निवासी सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता गवीश भारद्वाज को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी मिली थी। गवीश ने बताया कि मेरे सेक्टर-82 में इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल किसरौल निकट झब्बू का नाला में मतदान केंद्र था, जिसमें बूथ संख्या 290 से 293 तक थे। सभी बूथों पर पर मतदान हुआ।
मुझे जानकारी मिली कि इस मतदान केन्द्र पर मतदाता अब्दुल गनी निवासी ख्वाजा नगरी, थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद व आकाश बजरंगी निवासी बिजनौर द्वारा मतदान के समय इवीएम का फोटो खींचकर मतदान की गोपनीयता को भंग किया है। यह आदर्श आचार संहिता 2024 का उल्लंघन भी है। आरोप है कि इनके द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन ले जाकर फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर डाला गया है जबकि मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित था।
सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर नागफनी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष चमन सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। विवेचना के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी किसी भी वीडियो और फोटो को शेयर करते समय नियम जरूरी देख लें। नियम के विरुद्ध कोई भी सामग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Related posts:
इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देखते हुए प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला........रहेगा Dry Day
सीएम का बड़ा निर्णयः लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध, आपात बैठक में लिये कड़े निर्णय, सरकारी ऑफिस के सभी कर्मचा...
यहां हर टाइम मिल जाता है नशा! तीन युवकों का ड्रग्स का इंजेक्शन लेते वीडियो वायरल; BSF के जवान ने किय...