Monday, April 29, 2024
बिहार

इस जिला में युवा मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधा, पीडब्लूडी वोटरों को मिलेगी सुविधा

भभुआ। Bhabhua News: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथि घोषित करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता को लागू कर दी गई है। 34 सासाराम, अ. जा. संसदीय क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सातवें चरण में मतदान होगा। लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर जागरूकता रैली निकाली जा रही है।

ताकि मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हों। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारी को पूरा करने में जुटा है। ताकि एक जून को होने वाले मतदान में कोई दिक्कत न हो।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन विभाग जिले में युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाएगा। इस संबंध में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिले के युवा मतदाताओं के सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र को बनाया जाएगा।

साथ ही आदर्श मतदान केंद्र, पिंक मतदान केंद्र, पीडब्लूडी मतदाताओं के लिए भी एक-एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि महिला मतदान केंद्रों पर महिला पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होगी।

इसी तरह युवा मतदान केंद्र पर युवा पदाधिकारी व कर्मियों की, पीडब्लूडी मतदान केंद्रों पर पीडब्लूडी पदाधिकारी व कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे। आदर्श मतदान केंद्रों को भव्य रूप से सजाया जाएगा। बता दें कि सासाराम संसदीय क्षेत्र में एक जून को मतदान होगा। सबसे अंतिम यानी सातवें चरण में सासाराम संसदीय क्षेत्र में चुनाव होगा।

जिले में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की विधानसभा वार संख्या-

विधानसभा – पुरूष – महिला – थर्ड जेंडर – कुल

203 रामगढ़ – 2168 – 1541 – 00 – 3709

204 मोहनिया- 2800 – 2172 – 00 – 4972

205 भभुआ – 2700 – 2110 – 00 – 4810

206 चैनपुर- 2962- 1794 – 00 – 4756

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *