Monday, May 6, 2024
बिहार

इस जिले की तीन बेटियों ने कबड्डी खेलकर पा लीं सरकारी नौकरी, बना चुकी हैं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान

 बीहट (बेगूसराय)। Bihar News: कबड्डी खेल की नर्सरी बीहट के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बीहट की तीन बेटियों ने कबड्डी खेल कोटा से सरकारी नौकरी हासिल कर जिला एवं गांव का नाम रौशन किया है। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ एवं स्पोर्टिग क्लब बीहट के बैनर तले महिला कबड्डी खिलाड़ी लगातार सरकारी नौकरी हासिल कर रही हैं।

विगत दिनों पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत कबड्डी की महिला खिलाड़ी बीहट जागीर टोला वार्ड संख्या 29 निवासी सिकंदर सिंह एवं वैजयंती देवी की पुत्री रिया कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

रिया कुमारी जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के बाद बिहार सरकार के खेल कोटा से पालीटेक्निक कालेज, बख्तियारपुर में नौकरी पाई है।

वहीं वर्ष 2023 में कबड्डी खेल कोटा से नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या 27 खेमकरणपुर टोला निवासी पप्पू सिंह एवं पिंकी देवी की पुत्री कोमल कुमारी एवं नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या 29 इब्राहिमपुर टोला निवासी रामसागर पासवान एवं सावो देवी की पुत्री सरिता कुमारी को सचिवालय में नौकरी मिली है।

कोमल कुमारी एवं सरिता कुमारी सीनियर नेशनल कबड्डी में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इस तरह से बीहट की कुल नौ बेटियों ने सरकारी नौकरी खेल कोटा से हासिल की है।

छह बेटी नेटबाल एवं तीन बेटी कबड्डी से सरकारी नौकरी हासिल की है। इस पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के मुख्य संरक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह, चेयरमैन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने सभी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *