Wednesday, May 1, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य व शिक्षा पर दे रही हैं विशेष ध्यान-जिलाध्यक्ष , स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित हुआ एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर

चकिया, चंदौली। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गुरुवार की सुबह 11 बजे एक दिवसीय राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन जनपद चंदौली द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, पीएचसी प्रभारी डा. विकास सिन्हा, मंडल महामंत्री कैलाश जायसवाल ने लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन करते हुए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक जानकारी लिए। स्वास्थ्य कार्यक्रम में मानसिक रोग से पीड़ित जिले से आये चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह देते हुए दवा का वितरण किया। कुल 145 मरीजों ने जाकर लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चंदौली द्वारा स्थानीय पीएचसी केंद्र पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ने करते हुए कहा कि हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। हर गरीब का इलाज निशुल्क हो इसके लिए आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरित कर रही है। पैसे के अभाव में किसी भी गरीब, असहाय, वंचितों का इलाज नहीं रुकेगा।

वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी चकिया ने कहा कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की इकाई द्वारा समय-समय पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। आज हर लोग तनाव लेकर काम कर रहे हैं। तनाव को दूर करने के लिए टहलना व व्यायाम जरुर करें। आप को अगर तनाव महशूस सहित अन्य लक्षण दिखते हैं तो आप कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय में प्रत्येक, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मिलकर परामर्श व डाक्टर से सलाह ले सकते हैं। इस दौरान कुल 145 मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ उठाया।

इस दौरान डा. अंशुल सिंह, डा. नितेश, डा. अजय कुमार, डा. अवधेश कुमार, आनंद मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी एसपी सिंह, विजय कुमार, राजेश, रतन, सुधा, बबिता, डा. अमिता, अखिलेश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *