Saturday, May 4, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, इन 10 थानों के प्रभारी सहित 21 का स्थानांतरण……

मऊ। कानून.व्यवस्था को चुस्त.दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बड़ा बदलाव किया है। जिला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 21 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों का शनिवार की रात स्थानांतरण कर दिया गया है। इसमें कई थानों के प्रभारी भी बदल दिए गए हैं।

गैर जनपद से आए अधिकतर निरीक्षकों को थानों की कमान सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली बनाया गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी रहे निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना कोपागंज नियुक्त किया गया है।

राजकुमार सिंह प्रथम को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिणटोला, संजय कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद गोहना से प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखंसी, प्रवीण कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना चिरैयाकोट बनाया गया है।

इसी प्रकार निरीक्षक राजकुमार सिंह द्वितीय पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना, जगदीश प्रसाद को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक रानीपुर, नवल किशोर सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी, हरेंद्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से हलधरपुर की कमान सौंपी गई है।

श्याम शंकर पांडेय को प्रभारी यातायात से प्रभारी निरीक्षक रामपुर, बिन्देश्वर प्रसाद पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी आइजीआरएस, राजकुमार सिंह को चिरैयाकोट से वाचक पुलिस अधीक्षक, सौरभ राय को थाना सरायलखंसी से प्रभारी क्राइम ब्रांच, राकेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल/महिला हेल्प डेस्क, घनश्याम यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी मानिटरिंग सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

मनोज कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ परामर्श केंद्र/महिला सम्मान कोष आर्थिक सहायता, राजीव सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी से प्रभारी चुनाव सेलध्यूपी डायल 112 तथा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी स्वाट टीम बनाया गया है।

इसी प्रकार उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव को उप निरीक्षक यातायात से प्रभारी यातायात तथा उपनिरीक्षक सुनील कुमार मलिक को प्रभारी मानिटरिंग सेल से प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *