Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः महानिशा की पूजा पर उमड़े श्रद्धालु, यहां तांत्रिक विधि से पूजा का विधान……जयकारे से गुंजायमान हो गया……

चकिया, चंदौली। नवरात्र की महा अष्टमी पर मध्य रात्रि में महानिशा की पूजा की गई। नगर के पूर्वी बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर व किला रोड़ स्थित मां काली जी मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु मध्य रात्रि तक उमड़े रहे। पूजन के चलते आधी रात के बाद मंदिर व आस पास का क्षेत्र देवी के जयकारे से गुंजायमान हो गया।

नवरात्र की अष्टमी पर महागौरी के दर्शन पूजन का विधान है। इन्हें प्रसन्न करने के लिए मध्य रात्रि में षोडषोपचार विधि से पूजा अर्चना किया गया। रात्रि पहर में देवी भक्त विविध प्रकार से इनकी आराधना किया। नगर स्थित मां काली मंदिर व नगर के पूर्वी बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर पर इसका आयोजन भव्य तरीके से किया गया। पूजन के पूर्व देवी का भव्य श्रृंगार हुआ। तत्पश्चात स्वर्णाभूषण से देवी के मूर्ति को भव्यता प्रदान की गई। यहां तांत्रिक विधि से पूजा का विधान है। मंदिर के पुजारी धार्मिक औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए एक अज को समर्पित करते हीं। अज के सिर पर कपूर का लौंग जलाकर आरती की जाती है। इस धार्मिक कर्मकांड को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बाग घंटों प्रतिक्षा करते रहें। रात में मंदिर के चबूतरे पर प्रसाद का वितरण हुआ जिसे सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *