Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः वार्षिकोत्सव में पहुंचे डीआईजी, सेना की वर्दी में छात्रों ने खिंचवाई फोटो, बिना शिक्षा के आप एक पल भी नहीं बढ़ सकते आगे…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। छात्रों को समय-समय पर ऐसे मंच मिलने से उनकी प्रतिभाओं में निखार आता है। उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाएं भी बाहर निकल कर झलकनें लगतीं है। उक्त बातें मंगलवार की शाम 6 बजे बुढ़वल गांव स्थित डालिम्स सनवीम में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गेणशवंदना प्रस्तुत करने दौरान मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चंदौली के डीआईजी राकेश सिंह ने कही।

वार्षिकोत्सव के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गये विभिन्न कार्यक्रमों को देख लोग भाव विभोर हुए और खुब तालियां छात्रों ने बटोरी। डीआईजी ने कहा कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव छात्रों के लिए अनोखा अनुभव होता है। इसमें भाग लेने वाले और भाग न लेने वाले दोनों छात्रों को प्रेरणा मिलती है। बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता पिता के बाद शिक्षण संस्थाओं की अहम भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों को संस्कारवान बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हैं।

विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि शिक्षण संस्थान ऐसे आयोजन करके छात्रों को एक नया अनुभव देते है। जिससे छात्र उत्साहित होकर अपने विचार व कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। गुरु ही छात्रों को समय-समय पर एक कुम्हार की भांति ठोक पीटकर आगे के लिए योग्य बनाता है। बिना शिक्षा के आज के समय में एक पल भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं। संस्था के प्रबंधक डा. विवेक प्रताप ने कहा कि बच्चों ने अद्दभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए महापुरुषों को याद किया। वहीं कई नाटक भी प्रस्तुत किए। सभी मेधावी व प्रतिभासाली विद्यार्थियों को छात्रबृत्ति व पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि के हाथों उत्साह वर्धन किया गया।

हास्य नाटिका, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के थीम पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने सर्व प्रथम क्लासिकल सांग प्रस्तुत किया। जिसके बाद देश भक्तिसांग प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं तीसरी प्रस्तुति तेरी अंगुली पकड़कर चला….प्रस्तुति किये। जिसपर खुब तालियां अभिभावकों सहित गणमान्य लोगों ने बजाई। तदउपरांत बोम-बोम तथा अंग्रेजी नाटिका एजयूसो, सोसैल्यूरिप प्रस्तुत कर दर्जशकों को ताली बजाने पर मजबूर किये। इसके बाद छात्र श्रेया, भव्य, आयुषी, स्नेहा ने क्लासिकल व राजस्थानी डांस प्रस्तुत कर मन मोह ली।

डालिम्स के मुख्य संरक्षक प्रदीप बाबा मधोक, अध्यक्ष डा. बीपी सिंह, ब्लाक प्रमुख शंभू यादव, सह प्रबंधक डा. सुधा सिंह, रिंकी श्रीवास्तव, शैल्य मिश्रा, संजय उपाध्याय, सुभासनी, पिंकी, अभय, सक्षम श्रीवास्तव सहित अभिभावक मौजूद रहें। विद्यालय की उपलब्धि व रिपोर्ट कार्ड के साथ ही धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बीएस राय ने किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *