Friday, April 19, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

किसानों के काला दिवस का आइपीएफ ने किया समर्थन, आइपीएफ कार्यकर्ता 26 को अपने अपने घरों पर काले झंडे लगाकर करेंगे विरोध…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेंड यूनियन्स के आवाहन पर आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट, जय किसान आंदोलन से जुड़े मजदूर किसान मंच वर्कर्स फ्रंट के कार्यकर्ता किसान आंदोलन के छः माह पूरे होने पर 26 मई को आयोजित काला दिवस में भाग लेकर अपने अपने घरों पर काले झंडे लेकर विरोध प्रदशर्न करेंगे। यह जानकारी प्रेस को जारी अपने बयान में आइपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने दी। इस विरोध प्रदर्शन में आइपीएफ किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों और मजदूर विरोधी लेबर कोड रद्द करने विद्युत संशोधन विधेयक 2021 को वापस लेने आंदोलन के दौरान किसानों पर लादे मुकदमें वापस लेने कोरोना महामारी में इनकम टैक्स न देने वाले हर परिवार को आर्थिक मदद देने सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ी कीमते वापस लेने वनाधिकार कानून के तहत जमीन का पट्टा देने रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाने और मनरेगा में 150 दिन काम व बकाया मजदूरी के भुगतान और देश के सार्वजनिक उद्योगों व प्राकृतिक सम्पदा के निजीकरण को खत्म करने की मांगों को प्रमुखता से उठायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *