जश्न के दौरान खाना खाने के बाद तकरीबन 56 से ज्यादा छात्राएं बीमार हो गई
लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
जनपद अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सर सैयद डे के जश्न में खाना खाने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कई दर्जन छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद अचानक छात्राओं को उल्टियां हुई और फिर छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी. छात्राओं की तबियत ख़राब होता देख AMU प्रशासन हरकत में आ गया और आनन-फ़ानन में छात्राओं को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है, वहीं इस घटना पर अभी AMU के किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.
