Saturday, April 20, 2024
उत्तर-प्रदेशकानपुर

पहले दिन से सेक्रेटरी पर डेयरी कारोबारी की खराब थी नजर, अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुलमोहर अपार्टमेंट में दसवीं मंजिल के फ्लैट से गिरकर युवती की मौत के मामले में उसकी मां ने गिरफ्तार डेयरी कारोबारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मीडिया से बातचीत में मां ने कहा है कि गलत काम करने के बाद बेटी को फ्लैट की बालकनी से धक्का देकर मारा गया है। सेक्रेटरी के पद पर रखने के बाद से ही डेयरी कारोबारी की नजर उसकी बेटी पर खराब दी। बेटी ने इसकी जानकारी दूसरे दिन ही दफ्तर जाने से पहले दी थी और डेयरी कारोबारी द्वारा अश्लील बातें करने की बात कही थी।

जानिए.क्या हुई घटना

कल्याणपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर मंगलवार देर शाम गुलमोहर अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। जिस फ्लैट की बालकनी से वह गिरी थी। वह डेयरी कारोबारी का है। युवती ने कुछ दिन पहले ही डेयरी कारोबारी की कंस्लटेंसी में बतौर सेक्रेटरी नौकरी शुरू की थी। गुलमोहर अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1006 में रहने वाला प्रतीक वैश्य मंधना में दूध डेयरी कारोबारी शीतल कुमार वैश्य का बेटा है और कंसल्टेंसी चलाता है। शीतल कुमार की नारामऊ में मार्डन डेयरी है और वह अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर अलग फ्लैट में रहते हैं। प्रतीक वैश्य की पत्नी ने तलाक ले लिया था। इसके बाद से प्रतीक अलग ही रह रहा था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *