Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः विधायक ने एचपीजीपी के नये प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ , एक छत के नीचे होलसेल बाजार में कर सकेंगे संपूर्ण खरीददारी…..

चकिया, चंदौली। विश्वकर्मा पूूजा यानि रविवार को नगर के प्रमुख समाजसेवी व व्यवसाई कैलाश प्रसाद जायसवाल के कोतवाली रोड़ स्थित मेन मार्केट में एचपीजीपी के नये शोरुम (होलसेल बाजार) का क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने विधिवत पूजन के बाद फीता काटकर तीन दिवसीय उद्घाटन का शुभारंभ किया। एक छत के नीचे ग्राहक लगन के संपूर्ण सामान खरीद सकते हैं। एचपीजीपी के यह तीसरे शोरुम का उद्घाटन हुआ है। जिसका भव्य शुभारंभ रविवार से मंगलवार तक चलेगी।

विधायक ने कहा कि भव्य शोरुम शुभारंभ के दौरान कहा कि हमारी सरकार व्यापारियों के हितों में अनेक कदम उठा रही है। हम कामना करेंगे कि ऐसे ही भव्य शोरुम फलता फूलता रहे। एक ही छत के नीचे अब ग्राहकों को जरुरत के सभी सामान उपलब्ध हो जायेंगे। वहीं हनुमान प्रसाद, गोविंद प्रसाद होलसेल बाजार के कैलाश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि हमारी काफी दिनों से भव्य शोरुम बाजार खोलने की कल्पना थी। जो आज जाकर साकार हुआ है। हम सोचते थे कि एक ऐसा बाजार बनाया जाय एक छत के नीचे लगन यानि वैवाहिक कार्यक्रम की खरीददारी ग्राहक खरीद कर सके। लेडिज वीयर, मेन्स वीयर, किड्स वीयर, शेरवानी कोर्ट, सूटकेश, खड़ी, मोबाइल सहित सौंदर्य प्रसाधन के सामान ग्राहक खरीद सकेंगे। इस दौरान चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, महिला मोर्चा बीजेपी की नेत्री आरती जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. प्रदीप मौर्या, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, रामदुलारे गोड़, पूर्व सभासद विजय विश्वकर्मा, राजेश चौहान, दिनेश कशौधन, मनीष जायसवाल, सुनील जायसवाल, ओम जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *