Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

रात के अंधेरे में शराब खपा रहे थे पुलिसकर्मी, रंगेहाथ पकड़े गए तो भागे, भागे थाने पहुंचे एसपी, चार सस्पेंड……

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर के सराय थाना में जब्त शराब रात के अंधेरे में चोरी से पिकअप पर लोड करते पटना उत्पाद विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उक्त कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की सुबह करीब 3 बजे में की।

सुबह तीन बजे हो रही थी लोडिंग

उत्पाद विभाग की टीम ने घटना की जानकारी वैशाली एसपी रविरंजन को दी। सूचना पर पहुंचे एसपी रवि रंजन एवं हेडक्वार्टर डीसपी देवेंद्र कुमार ने घटना की जांच पड़ताल की।

इसके बाद एसपी ने थाना अध्यक्ष विदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, ड्यूटी में तैनात सुरेश कुमार एवं चौकीदार परमेश्वर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

सराय थाना में उत्पाद विभाग के छापेमारी और इस मामले में चार पुलिस पदाधिकारी के निलंबन की खबर से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि सराय थाना के मालखाना से रविवार की सुबह करीब 3 बजे पिकअप पर अंग्रेजी शराब रात के अंधेरे में चुपके से लोड किया जा रहा था।

शराब को कहीं बेचने के फिराक में थे पुलिसकर्मी

शराब लोड करके पुलिस कहीं बेचने की फिराक में थी। इसकी सूचना पटना उत्पाद विभाग के टीम को मिली। इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सराय थाना पर छापेमारी की। इस दौरान पिकअप पर शराब लोड करते हुए पकड़ा गया।

इस घटना के बाद चर्चा यह है कि जिस पुलिस को सरकार ने शराब तस्करी रोकने की जिम्मेदारी दी है, वही पुलिस ने थाने से शराब तस्करी शुरू कर दी।

मालखाने से 900 से अधिक लीटर शराब बरामद

इस संबंध में वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि सराय थाना में बीते शनिवार को विभिन्न कांडों में जब्त करीब 3728.220 लीटर शराब को नष्ट किया जाना था। जिसमें करीब 2782,590 लीटर शराब को नष्ट किया गया। शेष करीब 945,630 लीटर विदेशी शराब सराय थाना के मालखाना से बरामद हुआ।

उन्होंने कहा कि उक्त पूरे मामले में संलिप्त थाना अध्यक्ष विदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संत्री ड्यूटी पर तैनात सिपाही सुरेश कुमार एवं थाना पहरा पर उपस्थित चौकीदार परमेश्वर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *