Tuesday, May 14, 2024
नई दिल्ली

19 स्कूल बंद करने के आदेश, सरकारी स्कूलों में बनाए राहत कैंप……

फिरोजपुर। सीमावर्ती गांवों में डेढ़ माह के भीतर तीसरी बार आई बाढ़ के कारण सरकारी स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है। जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं स्कूलों की इमारतों के अलावा इंफ्रास्टक्चर भी खराब हो रहा है।

प्रशासन द्वारा एक बार फिर से स्कूलों की छुट्टियां करके स्कूलों में कैंप बनाए गए हैं। गांव कालूवाला का सरकारी प्राईमरी स्कूल जोकि 1 जून से ही बंद है। यहां पर 42 विद्यार्थी पढ़ते थे। लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण प्रशासन द्वारा स्कूल बंद रखा गया है।

सुरक्षित जगह पर ली जा रही शरण

शुक्रवार को जैसे ही पानी का लेवल बढ़ा तो प्रशासन द्वारा कई स्कूलों में सुबह ही छुट्टी कर दी गई थी और बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों के साथ सुरक्षित जगह पर शरण ली जा रही है। नोडल अधिकारी डॉ. सतिन्द्र सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों के स्कूलों में करीब 3 से 4 फीट तक पानी आ गया है। जिस कारण स्कूलों के समान का काफी नुकसान हुआ है।

पानी थमने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकता है। सबसे बड़ा नुकसान बच्चों की पढ़ाई का हुआ है और मिड डे मिल का पूरा सामान पानी में भीग चुका है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पानी भरे होने के कारण इमारतो का नुकसान भी हो सकता है।

19 स्कूलो में की छूट्टियां

शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा 19 स्कूलों में छूट्टियों की घोषणा की गई है। डीईओ चमकौर सिंह सरां ने कहा कि सरकारी प्राईमरी स्कूल और सरकारी मिडल स्कूल गांव निहाले वाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल टैंडवाला, सरकारी प्राईमरी स्कूल झुगे हजारा सिंह, सरकारी प्राईमरी स्कूल झुगे हजारा सिंह, गट्टी रहीमेके, राजोके उसपार, भखड़ा, बोगीवाला, खुंदर गट्टी, आलेवाला के अलावा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गट्टी राजोके, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धीरा घारा में जब तक पानी नहीं कम हो जाता तब तक 8 दिन के लिए छुट्टियां की गई हैं।

25 अगस्त तक के लिए छुट्टियां

उन्होंने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गांव दोना मत्तड़, सरकारी प्राइमरी स्कूल हुसैनीवाला वर्कशॉप, सरकारी प्राइमरी स्कूल गुलाम हुसैनवाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल कुतुबद्दीन वाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गांव बारेके में राहत कैंप होने के कारण यहां पर 25 अगस्त तक के लिए छुट्टियां की गई हैं।

वीरवार को जिला प्रशाासन द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूल खुंदर गट्टी, सरकारी प्राइमरी स्कूल कालूवाला, धीरा घारा, निहाला लेवरा, बंडाला, काले हिठाड़, नो बेहराम शेरसिंह वाला, ढाणी गुरमुख सिंह, न्यू राणा पंजगराई, चांदीवाला, अराजी सभरां सहित आसपास के गांवा में 26 अगस्त तक छुट्टी घोषित की है। उनके द्वारा सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल धीरा घारा, सरकारी मिडल स्कूल आलेवाला व सरकारी हाई स्कूल खुंदर गट्टी में 19 अगस्त तक छूट्टी की घोषणा की गई थी।

बाढ़ प्रभावितो की सहायता करने के निर्देश जारी

डीईओ चमकौर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जिन स्कूलों को बंद किया गया है। वहां के प्रिंसिपल सहित अन्य अध्यापकों को बाढ़ प्रभावितों की सहायता करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक जिन स्कूलों में पढ़ाते हैं। वहां के लोगों के साथ उनका अच्छा तालमेल होता है।

अध्यापकों द्वारा पीड़ितों को जहां गांव छोड़ने की अपील की जा रही है तो वहीं राहत कैंप में उन्हें बिना डर के रहने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग भी इस त्रासदी में पीड़ितों की सहायता में पूरी तरह से जुटा हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *