Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास खंड के दो गांवों में लगा जन चौपाल, अधिकारियों ने सुनी चौपाल में आये लोगों की समस्या, योजनाओं के लाभ के लिए भरें फार्म……

चकिया, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की पहल पर स्थानीय विकास खंड के शिकारगंज व कुशही गांव में खंड विकास अधिकारी विकास सिंह के देखरेख में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में दोनों गांवों के लोगों ने प्रतिभाग करके उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बाबत जानकारी लेते हुए आवदेन दिये।

विकास खंड के शिकारगंज ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया। चौपाल में आये ग्रामीणों ने पशु विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल से 11 लोगों ने पंजीकरण कराया। वहीं 20 पशु पालकों ने पशुओं के लिए दवा लिए। 29 लोगों ने व्यक्तिगत शौचालय के लिए आवेदन किये तो 11 ने आवास के लिए फार्म भरा। 10 लोगों द्वारा समुह के बारे में जानकरी ली गई। चिकित्सा विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर कुल 65 लोगों ने डाक्टर से परामर्श लेते हुए दवा लिया।

वहीं कुशही ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पर लगाये गये जन चौपाल मंे कुल 36 लोगों ने व्यक्तिगत शौचालय व 6 लोगों ने आवास के लिए फार्म भरें। पशु विभाग के स्टाल पर 16 लोगों ने अपना पंजीकरण कराते हुए 28 पशु पालकों ने पशुओं को दवा लिया। 39 लोगों ने चिकित्सकों से परामर्श लेते हुए दवा लिए। 10 महिलाओं द्वारा समुह के बारे में जानकारी ली गई।

इस दौरान एडीओ पंचायत नरेन्द्र दत्त तिवारी, एडीओ समाज कल्याण रामदरस, पशु चिकित्साधिकारी आरवी भारती, ग्राम सचिव श्रीचंद्र, जित्तू, ग्राम प्रधान महेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि कुशही प्रवीण यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *