पेशाब कांड का मामला आया : यहां दबंग ने लहूलुहान युवक के मुंह पर पहले पेशाब किया…फिर अपने पैर पकड़वाए
आगरा, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क।
MP के बाद आगरा में पेशाब कांड का मामला सामने आया है। यहां दबंग ने लहूलुहान युवक के मुंह पर पहले पेशाब किया…फिर अपने पैर पकड़वाए।
शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीच सड़क पर घायल युवक पर दबंग ने पेशाब किया। इसके बाद आरोपी ने उससे पैर पकड़वाए। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के हाईवे का है। यहां दबंग आदित्य अपने साथी के साथ हाईवे से निकल रहा था। इसी समय रास्ते में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था। उसे देखकर ये दोनों रुके। उसकी मदद करने की बजाय आदित्य ने उसके मुंह पर पेशाब किया। उसके साथी ने इसका वीडियो बनाया
Related posts:
सपा नेताओं ने बिना अनुमति के बांटा कम्बल, पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन में दर्ज किया केस.......
तूने मेरा विश्वास तोड़ा, कोर्ट मैरिज के बाद बयान से पलटी प्रेमिका, युवक ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी...
चंदौलीः चुनाव के बीच सपा के पूर्व विधायक ने उठाया सवाल, बिना टेंडर का हो गया इस मार्ग का शिलान्यास, ...