Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः पहली बार वृहद रोजगार मेला का हुआ आयोजन, वृहद रोजगार मेले में 624 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग, रोजगार मेला में 112 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर……

विधायक चकिया द्वारा किया रोजगार मेला का उद्धाटन

चकिया, चंदौली। प्रदेश सरकार के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हर युवा के हाथ में काम प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवा योजन कार्यालय द्वारा द्विवेदी प्राइवेट आईटीआई परिसर अहरौरा रोड चकिया में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

रोजगार मेला का उद्धाटन कैलाश आचार्य विधायक चकिया द्वारा करते हुए कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेला का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि पिछड़े क्षेत्र चकिया में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कम्पनियां आकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे है। रोजगार मेले की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा करते हुए प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को सुझाव दिया कि आपकी जिस भी कम्पनी में नियुक्ति होती है। उसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया कि इसी तरह का रोजगार मेला भविष्य में भी अन्य जगहों पर आयोजित किया जायेगा। श्रम व सेवा योजन कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि शिवमंगल बियार उ.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने बेरोजगार अभ्यर्थियों को इस रोजगार मेला के माध्यम से अपने उज्जवल भविश्य को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होने बताया कि जनपद चन्दौली से प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी को समाप्त करने का दृढ़ निश्चय किया है।

गिरीजेश कुमार गुप्ता जिला सेवायोजन अधिकारी ने सेवायोजन विभाग द्वारा चलायी जा रही कार्यो पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। संस्थान के प्रबन्धक सुरेंद्र द्विवेदी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में भी सेवायोजन विभाग के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, तहसीलदार वंदना मिश्रा, नजरेआलम व दिलीप मौर्य, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, दीप सिंह, रोजगार मेला प्रभारी, अमित कुमार श्रीवास्तव प्रबन्धक कौशल विकास विभाग, रोशन द्विवेदी, विवेक द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित थे। अन्त में आनन्द श्रीवास्तव कार्यदेशक राजकीय आईटीआई रेवसा द्वारा धन्यवाद प्रदान किया।

रोजगार मेले में इन कंपनियों ने किया प्रतिभाग

रोजगार मेला में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, क्वेसकार्प लि. लखनऊ, बीकेटी टायर्स, जी 4 एस सिक्योर साल्यूसन नोएडा, अमाजोन सहित कुल 18 कम्पनियों द्वारा कुल 112 अभ्यर्थियों को जॉब आफॅर प्रदान किया गया। रोजगार मेला में कुल लगभग 624 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *