महिला ने सरे बाजार पति और प्रेमिका को चप्पल से पीटा, बोली- जिंदगी बर्बाद हो गई
गोरखपुर, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
जनपद देवरिया के तरकुलवा कस्बे में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पत्नी अपने पति व उसकी प्रेमिका को पकड़ कर चप्पलों से पिटाई करने लगी। यह देखकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच प्रेमिका मौका देखकर थाने भाग गई, उसके पीछे-पीछे पत्नी भी पहुंच गई। इधर मौका देखकर पति भी फरार हो गया।
तरकुलवा कस्बे में रामपुर थाना क्षेत्र का एक शादीशुदा युवक तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को फोन से बाजार करने के बहाने बुलाया। इसी बीच इसकी भनक युवक की पत्नी को लग गई। वह आनन-फानन बच्चों व परिवार के सदस्यों के साथ तरकुलवा कस्बे में पहुंच गई। तब तक दोनों मुख्य चौराहे पर एक साथ दिख गए।
Related posts:
चंदौलीः विधायक ने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना ही ग्राम चौपाल का रहा मुख्य उद्दे...
सपा मुखिया अखिलेश ने रजनीकांत से मिलकर खोले दिल के राज, अभिनेता ने सपा संस्थापक मुलायम को किया नमन, ...
वाराणसी में सीएम को काले झंडे दिखाया गया, रोकवाई गाड़ी, कहा हार की खीझ........जय यूपी और जय हिंद का ...